सुस्‍त मांग से सोने की कीमतों में आई कमी, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी


बुधवार को सुस्‍त मांग के कारण सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। दिल्‍ली में 10 ग्राम सोने की कीमत 135 रुपये घटकर 33,260 रुपये रही। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, औद्योगिक इकाइयों और सिक्‍का निर्माताओं की तरफ से लिवाली कम होने की वजह से चांदी की कीमतों में भी 100 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई और यह 38,200 रुपये के स्‍तर पर बंद हुई।  


दूसरी तरफ, अमेरिका और चीन के बीच फिर से बातचीत शुरू होने की संभावनाओं से वैश्विक स्‍तर पर बाजार की धारणाएं मजबूत हुईं। विश्‍लेषकों के अनुसार, इस कारण निवेशकों ने सोना-चांदी जैसे निवेश के सुरक्षित विकल्‍पों की जगह इक्विटी में ज्‍यादा दिलचस्‍पी दिखाई। हालांकि, वैश्विक बाजारों की चाल के विपरीत भारतीय शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए। 


वैश्विक स्‍तर पर हाजिर सोने का भाव 1,299.40 डॉलर प्रति औंस रहा। वहीं, चांदी की कीमतें भी न्‍यू यॉर्क में 14.92 डॉलर प्रति औंस रही। 


दिल्‍ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाले सोने की कीमतों में 135 रुपये प्रति 10 ग्राम